संवाददाता/ मीरा भाईंदर
मोरछड़ी परिवार, तिरुपति पूजा का प्रथम श्याम संकीर्तन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बाबा श्याम का आलौकिक श्रृंगार,अखंड ज्योत,छप्पन भोग,विशाल भजन संध्या एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्याम प्रेमियों ने हाजिरी लगाकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
सुप्रसिद्ध भजन गायक कनिका ग्रोवर (मध्यप्रदेश), राकेश बावलिया (राजस्थान) एवं आमंत्रित कलाकार निशा शर्मा (मुंबई),मोहित गुप्ता (मुंबई),योगेश सुरेका (मुंबई),महेश पुरोहित (मुंबई) आदि ने अपने भजनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गीता भरत जैन,सम्माननीय अतिथि विधायक प्रताप सरनाईक, भाजपा विधानसभा 145 प्रभारी एड.रवि व्यास, निवर्तमान उपमहापौर हसमुख गहलोत, नवघर पुलिस वरिष्ठ निरक्षक विजय पवार, भायंदर आरपीएफ वरिष्ठ निरीक्षक मदनलाल कटारिया एवं विशेष उपस्थिति जय तिरुपति बालाजी बिल्डर आशीष संघवी की रही।
मोरछड़ी परिवार के विकास केडिया के विशेष निवेदन पर विधायक गीता भरत जैन,रवि व्यास एवं हसमुख गहलोत ने जल्दी ही काजल ग्राउंड के सामने से बस रूट देने का वादा किया है और सीमेंटेड रोड़ का भी जल्द निवारण करने का वादा सभी ने किया है। मोरछड़ी परिवार के सभी सदस्यों ने तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।