शहर में दिनदहाड़े खून, भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट
पंकज दुबे/मीरा-भाईंदर
मीरा-भाईंदर शहर के क्विन्स पार्क में एक अजब हत्याकांड से सनसनी फैल गई। जहां एक कलयुगी भतीजे ने अपने ही चाची पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय दिशान खान ने पारिवारिक झगडे को लेकर अपनी ही चाची शबाना खान उम्र 31 वर्ष पर जानलेवा हमला किया और वहां से फरार हो गया |
हालांकि आरोपी को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है, एसीपी उमेश माने ने बताया कि यह घटना दोपहर लगभग 2 बजे की है, पारिवारिक विवाद को लेकर यह घटना घटित हुआ | मृतक पेशे से एक गृहिणी थी उसके 2 बेटे है, हत्या के समय घर पर वह और उसका 11 वर्षीय बेटा था, जबकि पति काम पर गया था और छोटा बेटा स्कूल मे था | हत्या का आरोपी दिशान खान एक स्टील कारखाने में काम करता था पुलिस ने उसको वहीं से गिरफ्तार किया |