समय भास्कर,जसराना। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बुधवार को ब्लॉक जसराना के उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरिया अहमद की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।बालिकाओं ने इतना जीवंत अभिनय किया कि सभी ग्रामवासी भाव विभोर हो गए।इस अवसर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गांव में जन-जागरूकता रैली निकाली गई।रैली का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जसराना रामरूप ने हरी झंडी दिखाकर किया।सशक्त नारी-सशक्त समाज तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे नारे लगाते हुए रैली में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं की शिक्षा का महत्व बताते हुए सभी अभिभावकों को प्रेरित किया किया कि सभी बच्चों को नियमित विद्यालय अवश्य भेजें।एआरपी सुमन राजपूत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि सभी छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर तथा आत्मरक्षा संबंधी जानकारी होना आवश्यक है।साथ ही अभिभावकों से अपील की कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए बच्चों को संस्कार अवश्य दें।सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।इस अवसर पर एआरपी अजयपाल सिंह,शिक्षक पवन कुमार पाठक,सोनम गुप्ता,भीकम पाल सिंह,उमेश बाबू,राहुल,गिरजेश,मुकेश,रनवीर सिंह,नवीन कुमार,ग्राम प्रधान तथा सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share.
Exit mobile version