समय भास्कर,फिरोजाबाद। श्री 1008 महाराजा अग्रसेन महाराज की 5147 वीं जन्म जयंती  के उपलक्ष्य में एसए ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा क्लब अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में एक रक्तदान शिविर का आयोजन सेवार्थ ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक में किया गया। रक्तदान शिविर में 21 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। सभी रक्तदाताओं का शिविर संयोजक अमित गुप्ता,भारतेंदु अग्रवाल राजू,राजेश अग्रवाल आलोक द्वारा पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया । इस दौरान महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति अध्यक्ष भारतेन्दु अग्रवाल राजू ने युगपुरूष व समाजवाद प्रणेता महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलते हुए अग्रवाल समाज सदैव तन मन धन से समाज की निस्वार्थ मानव सेवा सेवा में अग्रणी रहा है।

रक्तदान शिविर संयोजक अमित गुप्ता रक्तवीर ने कहा कि इस रक्तदान का मुख्य उद्देश्य असहाय,जररूतमंदों,ब्लड कैंसर पीड़ित,थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों, डायलिसिस मरीजों व  दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की निस्वार्थ सेवा भावना से रक्त की क़ी आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए एक मानवीय संवेदना प्रयास किया गया। एक रक्तदाता चार लोगों की ज़िंदगी को बचाने का कार्य करता है। सबसे बड़ा कोई भी महादान नहीं है। अग्रवाल समाज हमेशा समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में सक्रिय रहकर कार्य करता है।

इस दौरान महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इस दौरान जयंती अध्यक्ष भारतेन्दु अग्रवाल राजू,नूतन अग्रवाल प्रधानाचार्य,आकांक्षा दत्त बंसल,आलिंद अग्रवाल,जयंती कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल आलोक,नितिन अग्रवाल, गोविंद गोयल,राहुल अग्रवाल,कार्तिक अग्रवाल,प्रवीन अग्रवाल,सचिन अग्रवाल , लोकेंद्र अग्रवाल,सचिन अग्रवाल,कपिल अग्रवाल,शिवम अग्रवाल व 6 अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सेवार्थ संस्थान ट्रॉमा सेंटर के अध्यक्ष पीके जिंदल,जेपी मित्तल,अनुग्रह गोपाल अग्रवाल,ब्लड बैंक प्रभारी पंकज सारस्वत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share.
Exit mobile version