Mumbai –  शनिवार दिनांक 27 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र क्लास ओनर्स एसोसिएशन, मीरा भयंदर जॉन द्वारा अवॉर्ड फंक्शन आयोजित किया गया जिसमें सभी क्लास के होनहार विद्यार्थियों का उनके अभिभावकों के साथ सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में संस्था के प्रेसिडेंट श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह , वाइस प्रेसिडेंट श्री राजेश कासट जी, संस्था के संस्थापक सदस्य श्री नरेंद्र भम्बवानी जी, के साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के प्रायोजक ए आइ यूनिवर्सल यूनिवर्सिटी के सी ओ ओ श्री श्रेयस नांबियार जी ने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी दी एवं सह प्रायोजक स्कॉलर मेडिको सर्विसेज के संस्थापक डॉ मनोज जोगमेकर ने विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के बारे में जानकारी दी।

सीएस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष हितेन शर्मा जी ने की कंपनी सेक्रेटरी करियर के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे पूर्व आमदार श्री नरेंद्र मेहता जी जिन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन किया एवं उन्हें सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था की मीरा भयंदर समिति सदस्यों ने ने कड़ी मेहनत की संस्था के सचिव दयानंद किलचे एवं उनका पूरा परिवार समिति के सदस्य सचिन नाईक, कोषाध्यक्ष शशिकांत जायसवाल, राहुल मेहता, संतोष जी , रमेश गायकवाड़, सुहानी सिनलकर, जोनल हेड बीना सुथार जी स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी लगातार प्रोत्साहित करती रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रजेश त्रौत्स्की जी का विशेष योगदान रहा।

मीरा भयंदर जोन के अध्यक्ष श्रीप्रकाश जालुका जी ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय टीमवर्क एवं सदस्यों की कड़ी मेहनत को दिया, और कहा कि सभी के सहयोग से आगे भी क्लास ऑनर्स एवं विद्यार्थियों के लिए इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे।

Share.
Exit mobile version