सिनेमा 70mm – केरला स्टोरी से चर्चा में आईअदा शर्मा अपनी नई फ़िल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ के साथ सिनेमा घरों में दर्शकों के सामने आ चुकी है। और खूब पसंद आ रही है। सूत्रों के मुताबिक़ इस फ़िल्म को कम सिनेमा स्क्रीन मिले है उसके बाद भी अभी तक फिल्म ने 50 लाख की ओपनिंग मिली है ।
आपको बता दें की बस्तर फ़िल्म को बहुत कम सिनेमाघरों मिले हैं। और इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग भी हो रही है । इस कारण से को बस्तर बहुत कम स्क्रीन्स पर रिलीज मिली ।सूत्रों के मुताबिक़ कुछ ऐसी भी खबर है कि अदा को अदालत से सम्मन मिला है। आपको बता दें की बस्तर को दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा आधे स्क्रीन मिले है। लेकिन फिर भी यह पहले दिन की तुलना में दोगुने से अधिक का कलेक्शन करने में सफल रही और 1.25 करोड़ की कमाई की।
फ़िल्म को दर्शकों और कई आलोचकों द्वारा सराहा जा रहा है। इसमें अदा शर्मा के दमदार अभिनय को भी ख़ूब सराहना मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक़ कुछ विवादास्पद दृश्यों के कारण फिल्म को अगले सप्ताह सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।आपको बता दें केरल स्टोरी की शुरुआत को देखते हुए ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ की कमाई का यह आंकड़ा कम है। केरल स्टोरी को 8 करोड़ की ओपनिंग मिली थी और 303 करोड़ की थी ।
समाज का एक वर्ग समाज में बोलने की स्वतंत्रता की वकालत तो करता है लेकिन एक तरफ़ा। लेकिन बोलने की स्वतंत्रता एक तरफ़ा नहीं हो सकती है। सभी को अपनी बात कहने का हक़ है। और अगर फ़िल्म झूठी है तो कोर्ट का दरवाज़ा सभी के लिये खुला है। लेकिन कुछ लोगो को सिर्फ़ झूठा माहौल बनाना है।