फिरोजाबाद।एका के गांव रामपुर में भागवत के आठवें दिन वेदव्यास रामेश्वर गिरी जी महाराज ने मां शक्ति की उपासना करते हुए भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। भस्मासुर और जलंधर का वध किया। समाज सुधार की बातों के साथ बैठे सभी श्रद्धालुओं को संस्कार दिए। देवी भागवत में एका ब्लॉक प्रमुख श्रीमती ज्योति किरन राजपूत, धर्म जागरण से समाज सेवी विशेष यादव, डॉ भूपेंद्र शर्मा, मुस्तफाबाद से अशोक यादव, नेताजी शिशुपाल,लोक गायक दूरबीन यादव, धर्म जागरण एटा जिला संयोजक धर्मेंद्र चौहान ने माता रानी की पूजा अर्चना का व्यास पीठ की पूजा की कथा के संयोजक आकेंद्र जैन ने स्मृति चिन्ह भेंट किए। रात्रि कार्यक्रम में रामलीला का मंचन होगा।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम