समय भास्कर नई दिल्ली।अभिनेत्री कंगना रानौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा का टिकट दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है । इंस्टाग्राम पर कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लैटफॉर्म्स की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत 25 मार्च, 2024 को भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर तब आ गईं, जब उनके हैंडल से अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर भद्दा कमेंट किया गया था । इस विवादित पोस्ट के बाद सुप्रिया श्रीनेत को न सिर्फ सफाई देनी पड़ी बल्कि पोस्ट भी डिलीट करना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि उनका एक्स हैंडल हैक हो गया था।
इंस्टाग्राम पर सुप्रिया श्रीनेत के हैंडल से कंगना रनौत को लेकर किए पोस्ट में एक्ट्रेस की फोटो के साथ भद्दा कमेंट किया गया जिसके बाद देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गया और लोग सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस को ट्रोल करने लगे। ट्रोलिंग के कुछ देर बाद विवादित पोस्ट को हटा लिया गया। इसके बाद इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट को लेकर X परवीडियो जारी कर अपनी सफ़ाई दी है –
कंगना ने सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से डाले गए विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते ने कहा- एक कलाकार के नाते पिछले 20 साल में मैंने हर तरह की महिला के किरदार निभाए हैं। फिल्म क्वीन में नादान लड़की से लेकर धाकड़ मूवी में मैं मोहक जासूस जासूस बनी थी। फिल्म मणिकर्णिका में देवी बनी थी तो चंद्रमुखी में राक्षसी के तौर पर नजर आई थी। रज्जों में वेश्या के रूप में किरदार निभाया और थलाइवी में क्रांतिकारी नेता की भूमिका भी अदा की।’हर महिला हक की हकदार है । हमें देश की बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए। हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें जीवन या परिस्थितियों को चुनौती देने वाली यौनकर्मियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए…हर महिला गरिमा की हकदार है।
इस पोस्ट के बाद बीजेपी ने प्रियंका गांधीऔर मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा की क्या इस पोस्ट के बाद एक्शन लिया जाएगा ?