मुरैना। मुरैना में घरेलू विवाद को सुलझाने बहन के घर आई बड़ी बहन और साले की जीजा ने गोली मारकर की हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी को भी पति ने मौत के घाट उतार दिया।घरेलू विवाद को सुलझाने के लिए बहन के घर आई बड़ी बहन और भाई की जीजा ने गोली मारकर हत्या कर दी। भाई-बहन को बचाने के लिए पत्नी बीच मे आई तो उसे भी गोली मार दी। गोली लगने से तीनों की मौत हो गई। घटना बागचीनी थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास की है। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। मामले की गंभीरता को देखते ही कलेक्टर-एसपी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के पास त्रिलोकी परमार अपने परिवार के साथ रहता है। विगत कुछ दिनों से त्रिलोकी और उसकी पत्नी राखी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। उसकी पत्नी ने अपने मायके फोन कर दिया। वहां से उसका भाई युवराज तोमर और बड़ी बहन जूली समझाने के लिए आज दिनांक 20 अगस्त रविवार की सुबह बाचगीनी पहुंचे। वहां राखी की सास से विवाद हो गया। भाई युवराज और बहन जूली अपनी छोटी बहन राखी को लेकर अपने घर आ रहे थे तभी त्रिलोक परमार घर पहुंचा और अपनी लाइसेंसी बंदूक उठाई और बागचीनी बस स्टैंड पर पहुंच गया और वहां ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर तीनों को ढेर कर दिया।

राखी और युवराज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि जूली की सांस चल रही थी उसको पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी भी मौत हो गई। राखी और युवराज के शव जौरा और जूली का शव मुरैना पीएम हाउस ले जाया गया है। जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस मामले में एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की बागचीनी बस स्टैंड पर गोली बारी में तीन लोगों के घायल होने की खबर मिली थी। वहां मौेके पर जाकर देखा तो दो लोगों की मौत हो चुकी थी एक महिला घायल थी,उसको जिला अस्पताल ले जाया गया, उसकी वहां पर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, ‘पता चला है कि मृतक पक्ष है उसमें एक महिला राखी परमार व उसके पति त्रिलोक परमार से पूर्व से विवाद चल रहा था। उसको लेकर भाई व बहन सुबह समझाने आए थे। उसको लेकर सास बगैरह से विवाद हुआ। वह सामान लेकर अपने घर जा रहे थे। तभी त्रिलोक परमार आया और उसने पीछे से गोलियां मारीं जिससे एक महिला व पुरुष की मौके पर मौत हो गई और एक महिला की मौत जिला अस्पताल में हुई है। फिलहाल वारदात की तफ्तीश की जा रही है।

Share.
Exit mobile version