शिकोहाबाद। चित्रांश सभा द्वारा स्वर्गीय प्रेम नारायण श्रीवास्तव स्मृति सामान्य ज्ञान, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान गणेश एवं चित्रगुप्त महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्रांश सभा के अध्यक्ष विष्णु सक्सेना ने की। अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक,क्राइम इंस्पेक्टर एवं संरक्षक ओम प्रकाश सक्सेना मौजूद रहे। सभा ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को स्मृति चिन्ह,पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिताओं में 20 विद्यालयों के छात्र.छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान रुद्र प्रताप सिंह,द्वितीय आराध्या दीक्षित एवं तृतीय स्थान गौरी सिंह ने प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान नैतिक कुलश्रेष्ठ, द्वितीय स्थान अनमोल कुमार, तृतीय स्थान कृष्णा राज ने प्राप्त किया। अन्य सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया। अतिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागी विजेता घोषित हुए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में महासचिव मनोज कुमार कुलश्रेष्ठ, संयोजक रत्नेश कुलश्रेष्ठ एवं पवन सक्सेना,सह संयोजक विपिन सक्सेना एवं प्रदीप कुलश्रेष्ठ,कोषाध्यक्ष संजय कुमार कुलश्रेष्ठ,अनुपम कुलश्रेष्ठ,संदीप नारायण श्रीवास्तव,कामिनी,अनुदीप नारायण,अनुपम कुलश्रेष्ठ,रवि श्रीवास्तव,नीरज कुलश्रेष्ठ एडवोकेट,अशोक कुमार कुलश्रेष्ठ,अंकित कुलश्रेष्ठ,रजनी कुलश्रेष्ठ,आभा सक्सेना,रागिनी सक्सेना,सरिता सक्सेना आदि चित्रांश बंधु एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। संचालन महासचिव मनोज कुलश्रेष्ठ ने किया।