सिनेमा 70mm मुंबई । अभिनेत्री नेहा शर्मा अपनी इल्लीगल 3 को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इल्लीगल 3 दर्शकों को पसंद आ रही है। इसी के साथ 36 डेज़ में भी नेहा की भूमिका की चर्चा हो रही है। इन सीरीज़ में काम करने के अपने अनुभव को नेहा ने शानदार बताया।
नेहा ने कहा, “लगातार दो शो में काम करना एक शानदार अनुभव रहा है। ‘इलीगल 3′ को दर्शकों का बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा है और मैं ’36 डेज़’ में क्या-क्या होने वाला है, यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूँ। ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर मुझे अलग-अलग किरदारों और कहानियों को एक्सप्लोर करने का मिला है और मैं इस अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूँ।”