मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि बिल्कुल गलत साबित हुआ. श्रीलंका के लिए पथुम  निसंका ही बड़ी पारी खेल पाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पाया. श्रीलंका ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 142 रनों का टारगेट दिया, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड टीम ने सेमीफाइनल के क्वालीफाई कर लिया और ऑस्ट्रेलिया को नेट-रननेट में पीछे होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा.

 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. दोनों ने ही मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. जोस बटलर ने 28 रन बनाए. वहीं, एलेक्स हेल्स ने तूफानी अंदाज में 30 गेंदों में 47 रन बनाए.

Share.
Exit mobile version