समय भास्कर। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार गें बाजी से बल्लेबाजों के पसीने छुटाने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कर सभी को हैरान कर दिया है। जेम्स एंडरसन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये क्रिकेट से संन्यास लें की घोषणा कर दी है। इसके बाद इंग्लिश टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उन्हें साफ कर दिया है कि टीम अब भविष्य के ओर देख रही है। पहल यह बात सामने आ रही थी कि एंडरसन इस इंग्लिश समर के बाद संन्यास लेंगे। इंग्लैंड को इस समर लीग में 6 टेस्ट खेलने हैं। एंडरसन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लिश समर के पहले ही टेस्ट के बाद संन्यास लेने जा रहें हैं ।

आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन ने मई 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले डेब्यू मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 23 रन देकर पांच विकेट लिए थे। वह अब तक इंग्लैंड के लिए 183 टेस्ट खेल चुके हैं।

Share.
Exit mobile version