समय भास्कर। जब से ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटिश कोर्ट में कोरोना वेक्सीन कोवीशील्ड को लेकर साइड इफेक्ट्स की बात को स्वीकार किया है। उसके बाद से ही इस वैक्सीन को लेकर अफवाओं का बाज़ार गर्म है। दुनिया में कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्टस् की चर्चा चल रही है। इस वैक्सीन लगवाने वालों के मन में डर बैठा हुआ है। इस बीच कोरोना वैक्सीन बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका (Astrazeneca) ने बड़ा ऐलान किया है। उसने पूरी दुनिया से अपनी बनाई कोविड-19 वैक्सीन को वापस मंगवा लिया है।

हालांकि, एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन वापस लेने की कुछ और ही वजह बताई है। कंपनी का कहना है कि कोरोना के बाद जिस तरह से इस वैक्सीन की सप्लाई की गई, उससे जरूरत से ज्यादा वैक्सीन बाजार में बेचीं गई थी। इस कारण कंपनी ने वैक्सीन को वापस लेने का फैसला किया है।

Share.
Exit mobile version