समय भास्कर वाराणसी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से तीसरी बार नामांकन कर दिया है। 2014 में पहली बार नरेन्द्र मोदी ने यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उस समय उन्होंने कहा था माँ गंगा ने बुलाया है। उनके इस बयान की काफी चर्चा हुई थी। मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, केंद्र में मंत्री रामदास अठावले, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, अभिनेता एवं राजनेता पवन कल्याण, संजय निषाद, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत कई नेता पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर हैं।आपको बता दें की पहले प्रस्तावक आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था और प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पुजारी भी थे।बैजनाथ पटेल जनसंघ के समय से कार्यकर्ता हैं।संजय सोनकर संजय सोनकर वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री हैं।

Share.
Exit mobile version