फिरोजाबाद। थाना नगला सिंगी क्षेत्र के गांव गदल पुरा में खेत पर संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध किसान की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है।गदलपुरा निवासी 65 वर्षीय मानसिंह  पुत्र तेज सिंह गुरुवार की रात खेत पर काम कर रहे थे। खेत पर उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन खेत पर गए तो वह मृत अवस्था में पड़े थे।उनको खेत पर पड़ा देख परिवार के लोग हैरत में पड़ गए। पारिवारिजनों की माने तो उनके मुंह से झांग सा निकल रहा था। परिजनों ने उन्हें चिकित्सक को दिखाया। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पारिवारिजनों का कहना है मानसिंह को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया होगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिवार के लोगों से घटना के बारे में जानकारी की।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
Share.
Exit mobile version