-हापुड़ की घटना को लेकर दबरई में वकीलों ने नारेबाजी कर जताया विरोध
फिरोजाबाद। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।  दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर वकीलों की दूसरे दिन भी हड़ताल रही और वह कार्य से विरत रहे।हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। दबरई में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर हापुड़ की घटना को लेकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।यह हड़ताल बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर थी।
 अधिवक्ताओं का कहना है की पुलिस ने हापुड़ में वकीलों पर बर्बर लाठीचार्ज कर अमानवीय कृत्य किया है। यहां तक की पुलिस ने महिला अधिवक्ताओं तक को नहीं बक्शा। लाठीचार्ज के दौरान अनेकों अधिवक्ताओं को चोटें आई हैं। उन्होंने इस संदर्भ में एक ज्ञापन जनपद न्यायाधीश ज्ञापन दिया है। अधिवक्ताओं ने बताया 3 सितंबर तक यह हड़ताल रहेगी। अधिवक्ताओं में अध्यक्ष जेपी यादव, महासचिव योगेंद्र बघेल, कोषाध्यक्ष केके राजपूत, कनिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, सह सचिव मधुर यादव, राहुल श्रीवास्तव,अरबाज खान, इरफान, दिनेश यादव, सरोज यादव, मेघ सिंह, अतहार हुसैन, शैलेश यादव, अरविंद बघेल आदि मौजूद रहे।
Share.
Exit mobile version