cinema70mm- 
आज कल भारतीय सिनेमा किसिंग सीन आम बात हो गई है ।और इसके बिना आज कल किसी भी फिल्म को फिल्माया जाता है । 
 पर हम बात कर रहें है । भारतीय फिल्मों  पहले किसिंग सीन की । वो भी कुछ सालों पहले नहीं बल्कि आजादी से पहले की । क्या आप उस फिल्म का नाम जानते है ? आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी की भारतीय सिनेमा में पहला किसिंग सीन आजादी से पहले फ़िल्माया जा चुका है । 
उस दौर में किसिंग सीन तो दूर की बात थी । छोटा सा रोमांटिक सीन फिल्म में बहुत बड़ी बात होती थी ।
 
 पहला किसिंग सीन 1933 में बनी फ़िल्म “कर्मा” में देविका रानी और हिमांशु राय के बीच फ़िल्माया गया था । 
सन् 1930 से 1940 के दशक में पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ी गई अभिनेत्री देविका रानी का अभिनय की दुनिया में डंका बजता था । उन्हें उस समय की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में गिना जाता था । 
 
फिल्म में एक सीन में उनके सह अभिनेता हिमांशु को सांप काट लेता है और वो बेहोश हो जाते है । इसी समय देविका उनको किस करती है । आपको बता दें की यह किसिंग सीन 4 मिनट तक चला था । 
देविका ने अपने सह अभिनेता हिमांशु को किस किया था । वो कोई और नहीं बल्कि उनके पति थे । उन्होंने फिल्म से पहले शादी कर ली थी । हिमांशु इस फ़िल्म के निर्माता भी थे । 
Share.
Exit mobile version