पंकज दुबे/ मीरा-भाईंदर –
भायंदर पश्चिम के श्री महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने अंबरनाथ से गिरफ्तार कर लिया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शाहनूर अख्तर हुसैन खान, उम्र 23 वर्ष, ने जनवरी महीने मे इस चोरी को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत धारा 457, 380 के तहत भाईंदर पुलिस स्टेशन मे दर्ज थी |
15 जनवरी को आरोपी शाहनूर अख्तर हुसैन खान ने मौका देखकर मंदिर मे घुस गया और हजार रुपये के नकद चढ़ावे पर अपना हाथ साफ कर दिया | पुलिस इस मामले को सुलझाने हेतु तत्परता से इस आरोपी की तलाश कर रही थी, पुलिस ने तकनिकी सहायता की मदत से आरोपी का मोबाइल नम्बर प्राप्त कर नाम और आरोपी का फोटो प्राप्त किया, और अधिक जानकारी हेतु सीडीआर का विश्लेषण किया, परन्तु मोबाइल नंबर बंद होने के कारण पुलिस आरोपी तक पहुंच नहीं पा रही थी |
आरोपी तक पहुंचने के लिये पुलिस अधिकारियो ने एक टीम का गठन किया, और कुछ समय बाद पुलिस को इसमे सफलता मिली, अपने विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को 10 अगस्त 2024 को अम्बरनाथ जिला. ठाणे से गिरफ्तार कर लिया |
सहायक पुलिस निरीक्षक माणिकराव कतुरे ने बताया कि 2022 मे भी आरोपी ने इस प्रकार के चोरी को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत भाईंदर पुलिस स्टेशन मे दर्ज थी | यह कार्य वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विवेक सोनवणे, सहायक पुलिस निरीक्षक माणिकराव कतुरे, प्रसाद गोवले, रवींद्र भालेराव, राजेश श्रीवास्तव आदि ने किया |
Share.
Exit mobile version