-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अनावरण

समय भास्कर, गाजियाबाद। हिडन एयर फोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पेन से आए पहले सी- 295 को विधि विधान से पूजा कर भारतीय वायु सेवा में शामिल कराया। यह सेना का ट्रांसपोर्ट विमान है। इसके साथ ही भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7 बजे से हुआ। कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर चप्पा चप्पा पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने पूरे इलाके को 3 जोन में बांट दिया है जिसके सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो सके।कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल बी आर चौधरी सहित कई नेता एवं भारतीय वायु सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद है।

वायु सेवा के सी 295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की बात करें तो यह स्पेन से आया काफी उन्नत विमान है। आज के आधुनिक वाॅरफेयर के मुताबिक इसे बनाया गया है। इसकी खूबियों की बात करें तो यह विमान शॉर्ट टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकता है। इस विमान को लैंडिंग के लिए महज 670 मीटर की लंबाई चाहिए। यह कश्मीर, लद्दाख के दुर्गम पहाड़ी में आसानी से 480 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से  उड़ान भर सकता है इस ट्रांसपोर्ट विमान से कई सैनिकों और भारी सामानों को आसानी से ले जाया जा सकता है तथा रेस्क्यू ऑपरेशन आदि किया जा सकता है सी- 295  की क्षमता 5 से 10 टन की हैविमान कई नई टेक्नालॉजियों से लैस है। 

Share.
Exit mobile version