समय भास्कर,फिरोजाबाद। एटा रोड शिकोहाबाद रोड पर नगला जुलाहा के समीप शनिवार की शाम दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे पत्नी की मौत हो गई। पति घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है। वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
थाना एका क्षेत्र के गांव मदीपुर निवासी 32 वर्षीय बबीता अपने पति खरदीप के साथ बाइक पर सवार होकर शिकोहाबाद दवा लेने गई थी। दवा लेने के बाद पति पत्नी दोनों बाइक द्वारा लौट रहे थे। तभी रास्ते में थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला जुलाहा के समीप तेज से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दंपति सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। तब तक गंभीर रूप से घायल बबीता ने दम तोड़ दिया। पुलिस उसके शव को लेकर जिला अस्पताल आई। घायल पति को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। मृतका ने अपने पीछे दो मासूम पुत्री को रोते बिलखते छोड़ा है।