समय भास्कर,शिकोहाबाद। वार्षिक रथयात्रा महोत्सव कोरारा बुजुर्ग में धूमधाम से मनाया गया। रथयात्रा में जैन समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और युवक युवतियां श्रीजी के जयकारे लगाते हुए चल रहीं थी।ग्राम कोरारा में श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्रीजी का अभिषेक,सामूहिक पूजन किया गया। इसके बाद रथयात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए बैंड बाजों के साथ निकाली गई। इस दौरान समाज के युवक-युवतियां और बच्चे नृत्य करते हुए चल रहे थे। रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बड़े ही हर उल्लास के साथ जलेब श्री जी के जयकारे लगाए।दोपहर में जलधारा अभिषेक एवं संस्कृति कार्यक्रम हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश जैन ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह,सीओ जसराना राजवीर सिंह,पूर्व विधायक हरिओम यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप छोटू, मदनपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जोगेंद्र यादव,यतेंद्र कुमार जैन चेयरमैन घिरोर के अलावा राम नारायण जैन,प्रिन्स जैन,शैलेंद्र जैन,कैलाश जैन,संभव जैन,अमरदीप जैन,प्रदीप जैन,सौरभ जैन,अमित जैन, ज्ञानेंद्र जैन,गौरव जैन,अशोक जैन, सुशील जैन,अनिल जैन,सुभाष जैन सहित जैन महिला मिलन की सभी सदस्याएं मौजूद रहीं।