समय भास्कर,शिकोहाबाद। एक दिन की प्रभारी इंस्पेक्टर बनी एंजिल जादौन ने कोर्ट में विचाराधीन मामले का सुलह समझौता के माध्यम से समाप्त करा दिया। कोतवाल बनी कक्षा नौ की छात्रा ने दोनों पक्षों को सुना और बीच का रास्ता बता कर दोनों पक्षों के समक्ष प्रस्ताव रखा। जिसे दोनों पक्षों ने अपनी सहमति दी। इसके बाद छात्रा एंजिल,महिला दारोगा गीता के अलावा प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा,उप निरीक्षक विक्रांत तोमर,अंकित मलिक व अन्य फोर्स के साथ दोनों पक्षों को लेकर मौके पर पहुंचे। यहीं पर दोनों पक्षों ने अपनी रजामंदी से एक प्रार्थना पत्र लिख कर एक दिन की प्रभारी बनी ब्लूमिंग बड्स की छात्रा एंजिल को दिया। इस पर छात्रा ने दोनों पक्ष के हस्ताक्षर कराने के बाद गवाह और अपने तथा प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा के हस्ताक्षर कराकर वाद का निस्तारण कराया।

एक दिन की कोतवाली प्रभारी बनी छात्रा एंजिल ने बताया कि यह उसके जीवन का सबसे ज्यादा उत्साह देने वाला और प्रेरित करने वाला दिन होगा। इसे वह अपनी जिंदगी में कभी नहीं भुला पायेगी। एक दिन की इंस्पेक्टर बनने के बाद एंजिल ने बताया कि उसे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। उसने कहा कि लोगों में पुलिस के खिलाफ जिस तरह नकारात्मक सोच को बनाया है,उसे बदलना होगा। पुलिस हमारी मित्र है। हमारे सभी सुख-दुख में हमारे साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़ी रहती है। जब समस्याएं सामने होती हैं,तो उनमें सही और गलत का निर्णय करना बहुत कठिन होता है। लेकिन पुलिस की नौकरी करने वाले इस दुविधापूर्ण समस्या में भी उसका हल निकालते हैं। छात्रा ने कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठ कर समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए दरोगाओं को निर्देश दिये। रोड पर निकली तो सड़क पर आड़े तिरक्षे खड़े वाहनों को सीधा खड़े करने की हिदायत दी।

इस दौरान कुछ लोगों के चालान भी काटे। छात्रा एंजिल जादौन ने विद्यालय के प्रबंधक राज पचौरी और प्रधानाचार्या सुमनलता पचौरी के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों,माता-पिता के साथ थाने के सभी पुलिस कर्मियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।वहीं मक्खनपुर में भी मिशन शक्ति के तहत कक्षा 12 की छात्रा राधा रानी राजपूत को मक्खनपुर थाने का एक दिन का निरीक्षक बनाया। इस दौरान थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के लिए संबंधित थाना पुलिस कर्मियों को आदेश दिए। राधा नगला मवाशी के आईटी इंटर कॉलेज की छात्रा है।जेबड़ा गांव से आए एक फरियादी को तत्काल उसके भतीजे द्वारा घर से निकाल दिए जाने पर कार्यवाही करके उसका निस्तारण कराया। इस अवसर पर थाने के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Share.
Exit mobile version