समय भास्कर /सिनेमा 70mm – अक्षय कुमार ने कुछ दिनों पहले गणेश चतुर्थी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया था। उसके बाद से ही लोगो में इस बात को लेकर चर्चाएं हो रही थी कि 9 सितम्बर को क्या बड़ा होने वाला है। अभिनेता अक्षय कुमार का 9 सितम्बर को जन्मदिन होता है। आज के दिन उस राज़ से पर्दा उठाते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपनी अगली फिल्म भूत बांग्ला का ऐलान कर दिया है। ख़ास बात यह है की इस फिल्म को मशहूर फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन निर्देशित कर रहें हैं।

अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी 14 साल के बाद फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है। यह जोड़ी पहले भी धमाल मचा चुकी है ।प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने दर्शकों को “हेरा फेरी”, “गरम मसाला”, “भागम भाग”, “भूल भुलैया” और “दे दना दन” जैसी क्लासिक फ़िल्में दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह रखती है।

भूत बांग्ला को एकता आर कपूर और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड  प्रोड्यूस कर रही हैं।

Share.
Exit mobile version