फिरोजाबाद।जिलाधिकारी एवं एसएसपी  आशीष तिवारी ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने को  6 अपराधियों को 6 – 6 माह के लिये जिला बदर किया  है।जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने को जिला व पुलिस प्रशासन में क्षेत्र में दबंगई करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है।

प्रशासन ने गोलू पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी भदान थाना नगला खंगर, उमाशंकर पुत्र फेरी सिंह निवासी नरगापुर की ठार थाना मटसेना, उमेश जाटव पुत्र घनश्याम निवासी इमलिया थाना रजावली, हरिओम पुत्र रमेश निवासी महताब नगर थाना लाइनपार, अमित पुत्र किशन निवासी महताब नगर थाना लाइनपार तथा टोनी उर्फ किशन पुत्र सहवीर सिंह निवासी चौडी वाली गली रामनगर थाना लाइनपार को जिला बदर किया है।पुलिस का कहना है इन लोगों ने अपने क्षेत्र में दहशत फैला रखी है। लोगों को डराते धमकाते हैं।जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर उनके खिलाफ  कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Share.
Exit mobile version