Samay Bhaskar – Review By – ActAbhi- 4.5*/ 5*
हमारी धरती और उस पर रहने वाले हमारे साथियों की रहस्यमयी दुनिया इंसानो को हमेशा से आकर्षित करती रही है।प्रकृति और उसके रहस्यों की खोज हमेशा से जारी है । हमारी धरती पर बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जिनके रहस्यों से आज भी इंसान अनजान है । ऐसे ही प्रकृति के रहस्यों से पर्दा उठती प्लेनेट अर्थ -3, जो आपको ऐसे अचंभित करने वाले सफर पर ले जाएगी जिसको देख कर आप रोमांचित हो उठेंगे । प्लेनेट अर्थ -3,को सर डेविड एटनबरो ने आवाज दी है । इस सीरीज के आठ एपिसोड में धरती के शानदार जीवों की कभी न देखी गई रोचक यात्रा को देखने का मौका मिलेगा । प्लैनेट अर्थ 3 सीरीज़ अपनी शुरुआत के लगभग बीस साल बाद आ रही है । यह सीरीज़ हमारे गृह में हुए परिवर्तनों पर बारीखी से प्रकाश डालती है।
इसका पहला एपिसोड धरती के तटों के बारे में हैं। जिसमें आपको देखने को मिलेगी एक अचंभित करने वाली रोचक जानकारियाँ और शानदार दृश्य। इसमें धरती पर रहने वाले जीवों के बारे में बड़े ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। कैसे इन जीवों का जीवन समुद्री तटों पर होता है। इन जीवों के जीवन के संंघर्ष और उनके जीवन जीने की कला को बड़ी ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। समुद्री सील हो या फिर फेमिंगो , समुद्री तट पर रहने वाले शेर हों या फिर हर साल अंडे देने के लिए समुद्र से बहार आने वाले कछुए , इन सभी की अनोखी यात्रा इस सीरीज़ के पहले एपिसोड को देखने के बाद दर्शक समुद्री तटों के इन रहस्यों को देख कर रोमांचित हुए बिना नहीं रह सकेंगे।
दूसरे एपिसोड में समुद्र के रहस्यमय ,अनोखी और अचंभित करने वाले जीवों की कहानी देख कर रोमांचित हुए बिना नहीं रह सकेंगे । हमारी धरती आज भी अज्ञात है क्योंकि पृथ्वी का ज्यादा हिस्सा पानी से घिरा हुआ है।आज भी ऐसे कई अनसुलझे राज है जो सुलझाये नहीं गये है हैं । समुद्री जीवन हमेशा से अनजान ही रहा है। हर साल हजारों नई प्रजातियां खोजी जाती है। जिनके बारे में पहले कभी पता ही नहीं था।इस सीरिज़ में आपको उड़ने वाली मछलियों के बारे में जानकर काफ़ी रोमचकारी एहसास होगा । समुद्रीय जीवन की रहस्य से भरी दुनिया को दिखाता यह एपिसोड आपको कभी न देखी एक अनोखी यात्रा पर ले जायेगा।
तीसरा एपिसोड रेगिस्तान और घास के मैदान और वहां रह रहे जीवन और उनके जीवन चक्र के संघर्ष की शानदार तस्वीर पेश करता है। इस एपिसोड में दुनिया की सबसे बड़े पक्षी और उसके चूजे के मिलन को जिस तरह से फ़िल्माया गया है । वो आपको इमोशन से भर देगा । इसके साथ बहुत कुछ आपको देखने को मिलेगा । इसमें आप रेगिस्तानों और घास के मैदानों में रहने वाले जीवों के जीवन चक्र से जुड़ी कभी ने देखी गई कहानियों को देख कर रोमांचित हुए बिना नहीं रह सकेंगे ।
इसी के साथ इस सीरीज़ को आठ एपिसोड की श्रृंखला में बांटा गया है। प्लैनेट अर्थ III एक आठ-भाग की श्रृंखला है जो पृथ्वी के सुदूर कोनों की अचंभित करने वाली असाधारण यात्रा पर दर्शकों को ले जाती है , जिसमें कुछ सबसे उल्लेखनीय प्रजातियां शामिल हैं। जिसमें आपको तट, महासागर, रेगिस्तान और घास के मैदान, मीठे पानी,जंगल,चरम सीमाएं, मानव, नायक शीर्षक के साथ देखने को मिलेंगे। इसको फिल्माने में लगभग पाँच वर्ष का समय लगा है। इस श्रंखला को फिल्माने में जो मेहनत लगी है वो साफ़ दिखाई दे रही है। हर एक एपिसोड को बखूबी से फिल्माया गया है। इसमें हर एक छोटी से छोटी बातों को दिखाने की कोशिश की गई है। प्लेनेट अर्थ 3 को देखकर हमारी धरती और उससे जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठेगा। बात करें सिनेमेटोग्राफी की तो अगर इसको विश्व स्तरीय कहा जाये तो ग़लत नहीं होगा । इस फिल्म का डायरेक्शन हो बैकग्राउंड संगीत या फिर एडिटिंग सभी मोर्चो पर इसको एक विश्व स्तरीय सिरीज़ बनाती है । इस श्रृंखला में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है – जिसमें हल्के ड्रोन, हाई-स्पीड कैमरे और गहरे समुद्र में पनडुब्बी शामिल हैं । सुदूर जंगलों और सबसे गहरे महासागरों से लेकर सबसे अंधेरी गुफाओं और सबसे गर्म रेगिस्तानों में जिस तरह इसको शूट किया गया है वो काबिले तारीफ है।
क्यों देखें – अगर आप अपनी धरती के जीवों की आश्चर्यचकित करने वाली दुनिया को देख कर रोमांचित होना चाहते है। तो यह आपके लिए यह एक बढ़िया विकल्प साबित होगा । इस सीरीज में आप दुनिया के उन रहस्यों से पर्दा उठते देख कर रोमांचित हो उठेंगे। आपको ऐसी जानकारियां प्राप्त होंगी जो आज तक अनजानी थी । एक मस्ट वाच शानदार सीरीज़।