पंकज दुबे/मीरा-भाईंदर
मराठा समाज के लोग मनोज जरांगे के नेतृत्व में अपने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं। इसी कडी मे मीरा-भाईंदर शहर मे सकल मराठा समाज का शृंखलाबद्ध भूख हड़ताल जारी है |
ज्ञात हो की मनोज जरांगे को समर्थन देने के लिए सकल मराठा समाज नें मीरा-भाईंदर शहर के गोल्डन नेस्ट परिसर मे यह आंदोलन शुरू किया है, पहले दिन इस आंदोलन में मनोज राणे,संतोष गोळे,सुभाष काशीद,अरुण कदम,लक्ष्मण पाटील,जयलक्ष्मी सावंत,सचिन पोपळे,
अंकुश मालुसरे नें भूख आंदोलन कर आंदोलन की शुरुआत की |
शहर में इस आंदोलन को सभी राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं ने अपना समर्थन दिया, दूसरे दिन इस आंदोलन मे शामिल हुये सांसद राजन विचारे ने कहा कि मराठा समाज को आरक्षण देना ही पड़ेगा| उन्होंने कहां की सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर राज्य और देश में शासन कर रही है | सरकार ने वचन दिया था कि वह मराठा समाज को आरक्षण देंगे पर सरकार अपने वचन को भूल गई है |