समय भास्कर,फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद फिरोजाबाद में 0 से 5 वर्ष में आधार नामांकन की प्रगति 38 प्रतिशत है। अतः आयु वर्ग 0-5 वर्ष आधार नामांकन की प्रगति की तेजी से बढ़ाया जाना आवश्यक है। आयु वर्ग 5-18 वर्ष तक की आबादी के लक्ष्य के सापेक्ष 99 प्रतिशत तथा ऑल जनपद की 100 प्रतिशत आबादी के आधार काड बनाये जा चुके है। आधार नामांकन हेतु जागरूकता अभियान संचालित कराना तथा आधार के उपयोग हेतु डेस्ट प्रैक्टिस का प्रसार करना है। 0-5 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत आधार पंजीकृत किया जाना है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राइवेट अस्पतालों से समन्वय स्थापित करते हुए जन्मे हुए बच्चों की सूची प्रबंधन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार नामांकन व्यवस्था का अनुश्रवण करना मुख्य चिकित्साधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रबंधन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को निर्देशित किया गया कि 0-5 वर्ष के बच्चों के नामांकन की व्यवस्था की जायें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आधार वर्ष जन्म पंजीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। समस्त रजिस्ट्रार को निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार अथवा उ0प्र0 डी0बी0टी0 आधार सेल द्वारा निर्देशों के क्रम में कार्य करना सुनिश्चित करें।
डब्लू0सी0डी0 की मात्र 13 किट ही कार्य कर रही है, अन्य अक्रियाशील है।बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त विकास खण्डों में 2-2 आधार किट इस प्रकार कुल 18 आधार किट उपलब्ध करायी गयी है। जिसके सापेक्ष वर्तमान में 12 आधार सीट क्रियाशील तथा 06 आधार किट में सॉफ्टवेयर अपडेट न होने के कारण अक्रियाशील है। खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बी0आर0सी0 स्तर से न्याय पंचायत वार विद्यालयों की तिथि निर्धारित करते हुए बच्चों के आधार नामांकन व अपडेशन की कार्यवाही करायी जा रही है। विद्यालयों में नामाकिंत ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके आधार कार्ड नहीं है। उनको चिन्हित करते हुए नामांकन की कार्यवाही करायी जायें।
बैठक में यू0आई0डी0ए0आई0 लखनऊ के अभिनव शर्मा द्वारा शनिवार को किये गये निरीक्षण के दौरान,श्रीट्रान रजिस्ट्रार का ऑपरेटर जिसका नाम शिवम है, वह निरीक्षण के समय प्राइवेट दुकान में आधार का कार्य करते हुए पाया गया,जिसकी उसके पास कोई अनुमति नहीं थी,जो यू0आई0डी0ए0आई0 के नियम के विरुद्ध है जबकि उसे मूल लोकेशन प्राथमिक विद्यालय,रूपसपुर में कार्य करना था। निर्देश दिये गये कि सीएससी प्रभारी श्रीट्रोन को नोटिस निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही करायें।मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति एवं एमपी सिंह,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,फिरोजाबाद तथा समिति के समस्त सदस्य एवं लखनऊ से आगरा मण्डल आगरा के प्रभारी अभिनव शर्मा,यूआईडीएआई लखनऊ के द्वारा उक्त बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में बिंदुवार समीक्षा करायी गयी।