नई दिल्ली। हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध को 20 दिन हो चुके हैं। इजरायल 7 अक्टूबर को हवस के हमले के बाद लगातार गाजा पट्टी में बमबारी कर रहा है। इसके साथ थी लेबनान में हजबुल्लाह के ठिकानों पर भी लगातार इजरायल की सेना बमबारी कर रही है। इजरायली सेना का दावा है कि उसने इन हमलों में हजारों की संख्या में हमास के लड़ाकों को मार गिराया है ।लेबनान के संगठन हजबुल्लाह और हमास का कहना है कि उसके कई लड़ाकों के साथ 40 टॉप कमांडर मारे गए हैं। इजरायल की सेना द्वारा मारे गए हमास और हजबुल्लाह के टॉप कमांडर- 1- अली कादी
2- अबू मामर
3- बिलाल अल कद्रा
4- मुएताज ईद
5- जोयेद अबू
6- मेराद अबु
7- इब्राहिम अल-सहेर
8- तैसीर मुबाशेर-
9-मुहम्मद कटमश
10-अयमान नोफल
11-अब्द अल-फतह दुखन
12-सामी अलहस्नी
13-मबदुह शालबी
14- अब्द अल-रहमान
15-खलील महजाज
16- खलील तेथारी
17- हुसैन हानी अल-तवील
18-महदी मुहम्मद अटवी
19- हुसैन मोहम्मद अली (हिज्बुल्ला लड़ाका)
20- अली इब्राहिम जवाद (हिज्बुल्ला लड़ाका)
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम