समय भास्कर,शिकोहाबाद। उपजिलाधिकारी ने अवैध रूप से आवास विकास कॉलोनी की जमीन पर लगाई जा रही बालू मंडी पर कार्यवाही की। इस दौरान उन्होंने मौके पर मिले बालू से भरे 11 ट्रक और डंफर को सीज कर दिया। एसडीएम की कार्यवाही से बालू के ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। मंगलवार दोपहर तहसील क्षेत्र में नौशेरा के पास अवैध रूप से बालू, मौरम विक्रय मंडी लगाने की सूचना एवं शिकायत मिली। जिस पर एसडीएम और सीओ द्वारा जांच की गई।
मौके पर 11 ट्रक अवैध रूप से मौरंग बालू के परिवहन में लिप्त पाए गये। जांच में इनके द्वारा खनन के नियमों और जीएसटी के नियमों का उल्लंघन पाया गया। जिसके बाद सभी 11 ट्रकों को सीज किया गया। उक्त कार्यवाही में खनन विभाग,जीएसटी विभाग,आरटीओ विभाग को सूचना करके संयुक्त कार्यवाही कराई गई। उपजिलाधिकारी की कार्यवाही के बाद बालू से भरे ट्रकों को खड़ा करके अवैध रूप से विक्रय करने वालों में खलबली मच गई।