-अवैध पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ डॉक्टर ने दी थाने में तहरीर
-फर्जी पैथोलॉजी सेंटर पर कार्रवाई करने में स्वास्थ्य विभाग दिख रहा है उदासीनता
समय भास्कर,फिरोजाबाद। जनपद में अवैध पैथोलॉजी सेंटर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। ऐसे पैथोलॉजी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं करती। हाल ही में फिरोजाबाद ब्लॉक के नूरनगर दीदामई स्थित जमीर पैथोलॉजी लैब संचालक जमीर के द्वारा प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर मृदुल बंसल के फर्जी हस्ताक्षर कर रिपोर्ट बनाए जाने मामला सामने आया है। डॉ. मृदुल बंसल को इसकी जानकारी तब हुई जब एक मरीज जमीर पैथोलॉजी लैब की एक रिपोर्ट लेकर उनके पास उपचार करने आया। लैब रिपोर्ट को देखकर डॉक्टर साहब हक्का-बक्का रह गए। डॉक्टर ने फर्जी जमीर पैथोलॉजी लैब के संचालक जमीर से फोन पर बातकर जमीर पैथोलॉजी की लैब रिपोर्ट पर उनके फर्जी साइन होने की बात कही। डॉ. मृदुल बंसल ने 24 अगस्त को नोडल अधिकारी फिरोजाबाद डॉक्टर डी अग्रवाल तथा शनिवार को थाना उत्तर में लिखित शिकायत दी है। डॉ. मृदुल बंसल का कहना है कि इस मामले की लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कर चुका हूं। लेकिन अभी तक फर्जी पैथोलॉजी चला रहे जमीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
क्या कहते हैं नोडल अधिकारी
बस अभी कल ही पत्र आया है अगर वह फर्जी तरीके से पैथोलॉजी संचालित की जा रही है तो निश्चित तौर पर विधि कार्रवाई की जाएगी- डॉक्टर बीडी अग्रवाल, नोडल अधिकारी फिरोजाबाद।