फिरोजाबाद। शनिवार को विद्युत उपखंड लेबर कॉलोनी क्षेत्र के एसडीओ दशरथ सिंह नेतृत्व में मॉर्निंग रेड की कार्यवाही करते हुए रामप्यारी गली व जूता वाली गली,बर्तन वाली गली में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें सात घरों में मीटर बाईपास करके हो रही विद्युत चोरी पकड़ी,तथा विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। एसडीओ दशरथ सिंह ने उपभोक्ताओं को समय से बिल जमा करने की हिदायत दी।
एसडीओ लेबर कॉलोनी दशरथ सिंह ने बताया विद्युत विभाग की टीम की कड़ी मेहनत के बावजूद सात घरों में हो रही विद्युत चोरी पकड़ी है। चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।साथ ही विद्युत चोरी की शिकायत बिजली मित्र पोर्टल पर दर्ज करने की अपील की है। शिकायत करने वाले का नाम व पहचान गोपनीय रखी जाएगी।