फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने 3 दिन पूर्व हुई हुई चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया।एसपी सिटी ने बताया 22 अगस्त को चोरों ने हुमायूं पर निवासी जीतेश के यहां चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चोरी का फ्रिज बरामद किया।प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा,उपनिरीक्षक सतीश चंद्र, सिपाही अशोक कुमार तथा अंकुर शर्मा ने चेकिंग के दौरान हिमायूपुर स्थित राम सिंह के भट्टे के समीप से दो अभीयुक्त को गिरफ्तार किया।पुलिस को देख उन लोगों ने भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने काफी दूर भाग कर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।पुलिस ने पकड़े गए अभीयुक्त के नाम योगेश कुमार पुत्र नरेश चंद्र निवासी रूपसपुर तथा आकाश पुत्र महेश चंद्र बताए हैं।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम