समय भास्कर,फिरोजाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संस्थान के तत्वावधान में अटल पार्क में आयोजित योगासन प्रतियोगिता एवं नारी सशक्तिकरण सम्मान समारोह में सफल योग साधकों को सम्मानित किया गया। प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाली योग साधिकाओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,जिनमें गरिमा शंखवार ने पहला स्थान प्राप्त किया। पुष्पा सिंह दूसरे,पुष्पा कौर तीसरे,सुषमा शर्मा चौथे,स्नो व्हाइट पांचवे,प्रतीक्षा छठवें,पुष्पा गुप्ता सातवें,आसमान कल्पना शर्मा आठवें,कल्पना देवी नौवें एवं शिवा यादव दसवें स्थान पर रही। तीन योग साधिकाओं को मिस हरियाली तीज घोषित किया गया,जिनमें हेमलता कुशवाह विनर,रेनू जैन और शिवा यादव रनर घोषित की गई।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी पारूल गर्ग ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तीन योग प्रशिक्षकों डॉ.पी एस राणा,धर्मेंद्र वर्मा और राजमाला यादव को भी प्रतीक चिन्ह और पीत पट्टिका देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पारूल गर्ग ने कहा कि भारतीय जीवन पद्धति में योग का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है,योग जीवन जीने की कला है इसलिए योग एवं आयुर्वेद को जीवन में धारण करने से हम स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जी सकते हैं। कार्यक्रम में महिलाओं ने सुंदर-सुंदर मल्हार सावन गीत प्रस्तुत कर शमा बांधी। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर ने की।संचालन राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने किया।कार्यक्रम संयोजिका मूवी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रक्षा कुलश्रेष्ठ प्रीति श्रोत्रिय,अनुपम शर्मा दिशा,चंद्रकांता शंखवार,दुर्गेश यादव,रमा भदौरिया,अवधेश जादौन,नीतू सिंह,आस्था सक्सेना,विनीता यादव,मनीष जैन,मानिकचंद यादव,साहिबे आलम अंसारी आदि उपस्थित रहे।