फिरोजाबाद। जिले में मंगलवार को लोकसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिले में 58.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।फिरोजाबाद शहर में 448797 मतदाताओं में से 238176 लोगों ने वोट डाले  मतदान प्रतिशत 53.07 रहा।टूंडला विधानसभा में 379405 मतदाताओं में से 234510 जनता ने वोट डाला टूंडला का मतदान प्रतिशत 61.81, शिकोहाबाद विधानसभा में 364269 मतदाताओं में से 219107 ने वोट डालें मतदान प्रतिशत 60.15रहा।जसराना में 372442 मतदाताओं में से 227040 लोगों ने मतदान किया मतदान प्रतिशत 60.96,सिरसागंज में 326195 मतदाताओं में से 1887 03 वोटरों ने वोट डाले मतदान प्रतिशत 57.85 रहा।

मतदान के शुरुआत में कई ईवीएम के खराब होने की सूचनाएं मिलीं। इन मशीनों को सेक्टर मजिस्ट्रेट को भेजकर तत्काल बदलवाया, जिससे मतदान की प्रक्रिया प्रभावित नहीं होने पाए। जिले के करीब आधा दर्जन गांवों में समस्याओं को लेकर चुनाव बहिष्कार किया। जिले के अधिकारी, जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों को समझाकर मतदान शुरू करा दिया। जिले के 1285 मतदान केंद्रों एवं 2053 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हो गया। मतदान शुरू होेने के साथ सुबह बूथों पर कतार लगी दिखाई दी।

सूरज की किरणे जैसे-जैसे चढ़ती गईं मतदाताओं का मतदान केंद्र की ओर जाने का रुख कम होता चला गया। हालांकि यह नजारा मुस्लिम बाहुल्य बूथों पर नहीं दिखा। जिले में सुबह नौ बजे तक मतदान 13.50 प्रतिशत हो गया था। मतदान शुरू होने के साथ फर्जी मतदान की शिकायतें आना शुरू हो गई। डीएम रमेश रंजन एवं एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जसराना, सिरसागंज व शिकोहाबाद के बूथों पर दस्तक दी। इस दौरान फर्जी वोट करने वालों को पकड़ने की हिदायत दी।

फिरोजाबाद शहर में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नगर आयुक्त घनश्याम मीणा,एसपी सिटी सर्वेशचंद्र मिश्रा के साथ नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार सहित टीम ने कई बूथों से फर्जी वोटर को हिरासत में ले लिया। थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ैया में बूथ के पास भीड़ जमा होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर भगाया। कई युवकों को हिरासत में ले लिया। बाइक पर फर्राटा भरने वालों को पुलिस ने थाने भिजवाया। मतदान के दौरान टूंडला के वीरी सिंह एवं फरिहा में ईवीएम के खराब होने की शिकायत मिली थीं, उन्हें तत्काल बदलवा दिया।

इधर कई स्थानों पर मॉकपोल के दौरान ईवीएम ने काम नहीं किया तो तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रखी ईवीएम को भिजवाई, जिससे मतदान प्रभावित नहीं होने पाए। मतदान के दौरान एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने शिकोहाबाद के कई बूथों पर दस्तक दी। वहीं आईजी आगरा जोन दीपक कुमार ने जिले में भ्रमण किया। नारखी के रैमजा के पूर्व प्रधान सुनील, बछगांव के प्रधान गगन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि वोट डालने के बाद अनावश्यक घूम रहे थे। इस कारण हिरासत में लिया था। शाम को छोड़ दिया। जसराना के नगला घनी में सपा के बस्ते पर बैठे बीएलओ को पुलिस ने हिरासत में लिया वहीं फरिहा में मतदान के बाद फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। जिले के विभिन्न थानों में 138 फर्जी वोटरों को हिरासत में लेलिया। मतदान समाप्त होने के बाद इन्हे छोड़ दिया गया। इधर मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को शिकोहाबाद मंडी प्रांगण में जमा करने का क्रम देर रात्रि तक चलता रहा।

मतदान केंद्रों के पास से हिरासत में लिए 138 संदिग्ध युवक

लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतदान शुरू होने के साथ जिले के थानों की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण पर निकल गई थी। पुलिस ने मतदान केंद्रों के आसपास से 138 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। कई खुद को पार्टी विशेष का कार्यकर्ता भी बता रहे थे। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मंगलवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही डीएम और एसएसपी पूरे काफिले के साथ भ्रमण पर निकल पड़े थे। अधिकारियों के भ्रमण पर निकलने की सूचना मिलते ही जिले के थानों की पुलिस भी अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी करने में जुट गई थी। इसी दौरान थानों की पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों को मतदान केंद्रों के पास से हिरासत में लिया है।थाना उत्तर ने 18, दक्षिण ने 36, रामगढ़ ने 20, रसूलपुर ने 42, नारखी ने तीन, फरिहा ने चार, मक्खनपुर ने दो, एका ने दो, शिकोहाबाद ने दो और टूंडला पुलिस ने पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। कई युवक तो खुद को पार्टी विशेष का कार्यकर्ता भी बता रहे थे, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फर्जी वोटिंग की सूचना पर दौड़ती रही कई थानों की पुलिस, एक गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद से जिले के कई क्षेत्रों से आ रहीं फर्जी मतदान की सूचना पर थानों की पुलिस दिन भर दौड़ती रही। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंचती तो स्थिति सामान्य मिलती। पुलिस ने सूचना देने वाले से संपर्क किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाता। यह दौर दिन भर चलता रहा। एका में एक को गिरफ्तार भी किया है। मंगलवार सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जिले के थानों की पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील हो गई थी। सुबह करीब 11 बजे के बाद से पुलिस के पास फर्जी मतदान की सूचना आती रहीं। पुलिस जब मौके पर जाती तो स्थिति सामान्य मिलती। जब कॉलर से संपर्क किया तो नंबर बंद आता। यह दौर शाम तक चलता रहा था।

पचोखरा में दोपहर 12 बजे से क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव से फर्जी मतदान की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर गई तो कुछ नहीं था। इसी तरह थाना एका पुलिस के पास गांव भदाना, जेड़ा, नगला सिकंदर, नगला बली, रूहासी, गहेरी से सूचना आईं थी कि गांव में फर्जी ढंग से मतदान कराया जा रहा है7 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थिति सामान्य मिली थी।भाई की पर्ची से वोट डालते युवक को पकड़ा थाना एका क्षेत्र के गांव पैढ़त में मतदान प्रक्रिया के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक अपने भाई की जगह वोट डालने के लिए आया था। मंगलवार दोपहर गांव पैढ़त में वोटिंग प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान नगला गजू निवासी विजय अपने भाई अजय की पर्ची और आधार कार्ड लेकर वोट डाल रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

 

 

Share.
Exit mobile version