समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र से एक युवक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।सुहाग नगर निवासी युवक कारखाने में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी बेटी भी चूड़ी का काम करती है। बहुत पड़ोस में काम करती है।वहीं पर कर्बला निवासी शीटू पुत्र जीतू भी काम करता है। वह किशोरी को ढीला फुला कर अपने साथ भगा कर ले गया।उसे भगाने में साहिल ने भी शीटू का साथ दिया।
किशोरी के पिता ने उसकी काफी तलाश की। उसके बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला। पिता ने थाने में दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का कहना है युवक उसकी बेटी के साथ बिना मर्जी के बात करता था। पिता को आशंका ही युवक उसकी बेटी के साथ कुछ गलत ना कर दे। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है।