समय भास्कर,फिरोजाबाद। सोमवार को जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 127 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 12 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आवेदक को दोबारा एक ही प्रकरण के लिए न आना पडे। उन्होंने कहा है कि इसका कड़ाई से पालन करते हुए जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकतर शिकायत अवैध कब्जे, विद्युत,राजस्व,राशन,जलभराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गन्दगी, अतिक्रमण आदि की शिकायतें प्राप्त हुई,जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतों को पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराए और शिकायतकर्ता को अवगत कराए।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायतकर्ता का पैमाना होगी। समाधान दिवस में आए एक दिव्यांग को जिलाधिकारी ने ट्राई साइकिल देकर स्वयं अपने हाथों से सहारा देकर दो कदम उसके साथ चलकर किया उसे रवाना। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फसल अवशेष प्रबंधन प्रचार-प्रसार वाहन को किसानों में जागरूकता लाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर परजिलाधिकारी ने सभी किसानों से अपील की वह अपनी फसल के अपशिष्ट पराली को किसी भी स्थिति में जलाए नहीं,सेटलाइट से इसकी निगरानी हो रही है,पकड़ में आने पर सम्बन्धित किसान के विरूद्ध कार्यवाही होगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी,मुख्य चिकित्साधिकारी,परियोजना अधिकारी,प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक,उपजिलाधिकारी सदर,पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने विशेष टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाजीपुरा पर किया।