-युवक बाइक छोड़कर फरार

समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर के गांव चमरौली के समीप शुक्रवार की देर रात दवा लेकर घर लौट रहे एक युवक को बाइक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। बाइक सवार दुर्घटना के बाद युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस में शव और बाइक को कब्जे में ले लिया।

थाना मक्खनपुर के गांव निहालपुर निवासी 40 वर्षीय नेपाल सिंह पुत्र कालीचरन शुक्रवार की देर रात दवा लेकर पैदल लौट रहा था। वह गांव चमरौली के पास पहुंचा ही था। तभी तेज गति से आ रही एक असंतुलित बाइक ने उसमें टक्कर मार दी जिससे उसे गंभीर चोटें आई और मौत हो गई।युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। इधर सूचना परिजन और पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। वहीं पुलिस मौके पर मिली बाइक को उठाकर थाने ले गई है।परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

Share.
Exit mobile version