फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कैलादेवी सेंटर पर शुक्रवार को पूर्व मुख्य प्रशासिका दिवंगत राजयोगिनी डॉ.दादी प्रकाशमणि के सम्मान में 16वी स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाकर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने दादी जी का अनुभव बताते हुए कहा कि दादी प्रकाशमणि का संस्मरण अनोखा है। दादी मानव समुदाय को सदैव यही शिक्षा देती थी कि वे हर परिस्थिति में संयमित जीवन शैली अपनाकर बुराइयों का त्याग करें।
आध्यात्मिक ज्ञान गुणों एवं शक्तियों से विभूषित दादी प्रकाशमणि जी ऐसी सशक्त महिला का नाम है जिन्होंने महिलाओं को शक्ति स्वरूप बनने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया एवं उनकी छुपी हुई शक्तियों को जागृत किया दादी  ने विश्व के 130 देशों के लाखों भाई बहनों को हानि सेवा में शामिल किया उन्होंने अपने अनुपम आध्यात्मिक दक्षता में समाज में जीवन मूल्यों की स्थापना की आधारशिला रखी।महान विभूति दादी  ने 25 अगस्त 2007 को को अपनी भौतिक देह का त्याग कर नई दुनिया के निर्माण हेतु अव्यक्त यात्रा को प्रस्थान किया।मुख्य रूप से दादी को डॉ.प्रभास्कर राय,महापौर कामिनी राठौर,प्रमुख उद्योगपति देवी चरण अग्रवाल,सीनियर एडवोकेट अनूप चंद्र जैन,रविंद्र शर्मा,मनोज शर्मा,शंकर गुप्ता,राकेश नवरंग,प्रिंसिपल ओमप्रकाश शर्मा,अनुपम शर्मा,मनोज शर्मा,सीए राकेश गोयल तथा ध्रुव कुमार व सेन्टर की बहनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
Share.
Exit mobile version