-चौकी प्रभारी फरियादियों से करते हैं बदतमीजी,शिकायत को बताते हैं झूठा
-चौकी पर बैठ कर ही कर लेते हैं प्रार्थना पत्रों की जांच
समय भास्कर,फिरोजाबाद। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने ऑफिस में आने वाले फरियादियों की शिकायत खुद सुन संबंधित अधिकारियों को आदेशित करते हैं और जिले के एसएसपी आशीष तिवारी अपने कार्यालय में आने वाले लोगों की शिकायतें सुन उनका निस्तारण करते हैं वही जनपद फिरोजाबाद के दबरई स्थित चौकी प्रभारी सिविल लाइन की कार्यशैली फरियादियों के लिए मुसीबत बनी हुई है।आए दिन चौकी पर शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार करना चौकी प्रभारी की कार्यशैली का हिस्सा बन चुकी है।
चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौकी में बैठकर ही आने वाले प्रार्थना पत्र की जांच पूरी कर लेते हैं और फरियादियों से कहते हैं कि झूठा प्रार्थना पत्र लाए हो।उसके बाद शिकायत करने आए फरियादियों को चौकी से बदतमीजी कर भगा देते हैं। चौकी प्रभारी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों को धता बताकर उसके विरुद्ध चलकर चौकी में कार्य कर रहे हैं। ऐसी कार्यशैली को लेकर एसएसपी को ध्यान देने की आवश्यकता है।