-मेहंदी के साथ चूड़ियां बजी झूले पड़े मंगल गीत गाए

समय भास्कर,एका। सावन का महीना वैसे भी पुनीत होता है जिसमें भगवान शिव की आराधना की जाती है परंतु अधिक मास होने के कारण इसका महत्व और बढ़ जाता है। सावन के महीने में हरियाली तीज से जन्माष्टमी देव छठ अनंत चौदस तक तक लगातार त्योहारों की धूम रहेगी। महिलाओं ने हरियाली तीज को बड़े धूमधाम से मनाया। कस्बा एका में महिलाओं ने झूले पर पींगे बढ़ाई हरी हरी चूड़ियां पहन कर हरे हरे कपड़ों में मेहंदी रचाई गई।

समाज सेविका गौरंगी मिश्रा के नेतृत्व में एका के रावत मोहल्ला की महिलाओं ने मिलकर ढोलक पर थाप लगाकर सावन के गीत गाए, मेहंदी रचाने के बाद सभी ने हरी हरी चूड़ियों के साथ हरे-हरे सुंदर कपड़े पहन कर झूले का आनंद उठाया। गौरंगी मिश्रा ने काके वैसे तो हर हिंदू त्यौहार महत्वपूर्ण है। परंतु हरियाली तीज की प्रमुखता हम सभी बहनों के लिए है। इसे पूरे आनंद के साथ मनाना है पूरा पखवाड़ा धूम धाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरांगना वाहिनी की सह महिला प्रमुख शिवानी रावत के साथ पिंकीरावत,सीतारावत,शिवा,किरन,हेमा,संजना,सलौनी,लक्ष्मी,कंचन,राखी,संजना,शिवांगी,ज्योति देवी,रजनी देवी,विनीता देवी के साथ मोहल्ले की सभी औरतें शामिल रही।

Share.
Exit mobile version