सास,ससुर और पति हिरासत में लिए, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा
समय भास्कर,शिकोहाबाद। मोहल्ला शंभूनगर में बुधवार की रात एक महिला ने गृह कलह के चलते अपने दुपट्टा से फंदा बना कर उस पर लटक गई। जानकारी होते ही ससुरालीजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही मृतका के परिवार के लोग पहुंच गये। उन्होंने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मोहल्ला शंभू नगर निवासी विनीता (25) पत्नी रजत ने गृह कलह के चलते रात 11 बजे अपने कमरे में कुंदी बंद कर दुपट्टा से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी जानकारी ससुरालीजनों को हुई तो हड़कंप मच गया। ससुरालीजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मृतका के पिता सतेंद्र सिंह निवासी जायमई सिरसागंज ने बताया कि उसने बेटी विनीता की शादी दो साल पूर्व रजत के साथ की थी। शादी के बाद से ही उसका पति शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट करता रहता था। जिसके चलते विनीता काफी परेशान रहती थी। कुछ दिन पूर्व रजत ने विनीता से फोन कर नौकरी लगने के नाम पर 18 लाख रुपये की मांग की थी। जब रुपये देने से मना कर दिया तो उसने बेटी के साथ और अधिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि उसकी बेटी ने ससुरालीजनों के उत्पीड़न से त्रस्त होकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतका के भाई संजय कुमार की तहरीर पर मृतका के पति मनमोहन उर्फ रजत पुत्र रामप्रकाश,ससुर रामप्रकाश पुत्र ब्रखलाल,सास कमलादेवी,ननद सरिता उर्फ जमुना और कृष्णकांत ननदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के बाद मृतका के मायके पक्ष के सुपुर्द कर दिया है।