पंकज दुबे/मीरा-भाईंदर
राष्ट्र निर्माण में युवाओं को भाग लेने के उद्देश्य से बनी नेहरू युवा केंद्र संगठन मे बीजेपी के युवा नेता विवेक उपाध्याय को ठाणे जिला सलाहकार कमिटी मे सदस्य के रूप मे नियुक्त किया गया है | जो भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत एक स्वायतशाषी संस्था है।
नियुक्ति के बाद विवेक उपाध्याय ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित शीर्ष नेताओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज पांडे की अध्यक्षता में हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, और हमारे काम को सराहा जा रहा है । मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसको मैं पूरी लगन और निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा ।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष पंकज पांडे ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि विवेक उपाध्याय आज की युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उनकी प्रतिभा निखारने में मदद करेंगे ।
Share.
Exit mobile version