फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में तेज गति से जा रही बाइक असंतुलित होकर पलटने से दो युवक घायल हो गए। दोनों काम करने जा रहे थे। घायलों का उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। ज़ाखई निवास ए टिंकू 35 वर्ष पत्र सारण तथा रिंकू 20 वर्ष पुत्र प्रेमपाल सोमवार की देर शाम काम करने जा रहे थे। दोनों किसी टावर पर काम करते थे।
गांव से कुछ आगे ही अचानक बाइक के सामने एक स्वान आ गया। उसे बचाने के प्रयास में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।पता चलते ही उसके परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। उसकी हालत देख वह लोग घबरा गए।