शिकोहाबाद। दो दिन पूर्व गलत दिशा से सीमेंट की बोरियां लेकर जा रहा ट्रेक्टर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया था। जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में प्रदीप कुमार निवासी अंजनी विछवा मैनपुरी ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि महिंद्रा ट्रैक्टर लाल रंग के चालक द्वारा गलत साइड में तेजी व लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी कंटेनर में टक्कर मार दी। जिसमें उसके भाई विपिन कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। जिसका इलाज सैफई अस्पताल में करा रहा है। साथ ही उसका कंटेनर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।इस संबंध में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Previous Article 15 लोगों पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज
Next Article युवक पर तमंचे से फायर दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज