समय भास्कर,शिकोहाबाद। नेशनल हाईवे पर नौशहरा के समीप एक युवक की लापरवाही भारी पड़ गई। तेज गति से आ रहा ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, जिससे निकली चिंगारी से आग लग गई। बाइक की टंकी में भरी पैट्रोल ने आग को पकड़ लिया और देखते ही देखते आग जल कर राख हो गई। इस दौरान बाइकों से भरा ट्रक भी जल गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुला कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
बाइक सवार शिशुपाल पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी विदरखा किसी काम से अपनी बाइक से नौशहरा के समीप गया था। बाइक को हाईवे पर खड़ा करके काम करने चला गया। इसी दौरान बाइकों को लेकर तेज गति से आ रहे कंटेनर चालक को बाइक दिखाई नहीं दी। इससे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक ट्रक में फंस गई। इस दौरान बाइक की टंकी फटने से उसमें से पेट्रोल बहने लगी। हादसे के दौरान निकली चिंगारी से पैट्रोल ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते बाइक और ट्रक जलने लगे।
कुछ ही देर में बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। इस दौरान ट्रक चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग की चपेट में कंटेनर भी आ गया और उसकी भी बॉडी जल गई। अगर कंटेनर में भरी बाइकें जल जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। गनीमत रही कि कंटेनर में भरी बाइकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस मामले में ट्रक चालक ने बाइक सवार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।