जसराना। ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला रामा में बीमारी फैली हुई है। बीस से अधिक लोग बुखार से पीडित हैं। कई लोग सर्दी एवं जुकाम से जूझ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व एक मरीज में डेंगू होने की पुष्टि हुई थी। शनिवार को भी सीएचसी तीन बच्चियों को बुखार से पीड़ित होने पर भर्ती कराया गया है। थाना जसरानाना क्षेत्र के गांव नगला रामा में बीमारी के चलते लोग परेशान है। अधिकांश मरीजों का निजी अस्पतालों में एवं चिकित्सकों के यहां उपचार चल रहा है। पिछले दिनों एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई थी। उसके बाद मरीज का उपचार करने के साथ ही गांव में टीम भेजकर उपचार कराया गया था। लेकिन गांव में लोग सही नहीं हो सके हैं।
शनिवार को ख़ुशी, मनीष और लक्ष्मी आदि मरीज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराये गए। नियमित रुप से फागिंग नहीं होने के कारण मच्छरों से लोग परेशान हैं। सूरज कुमार, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाईजर ने बताया गांव में पांच दिन पूर्व डेंगू का मरीज मिला था। उसके बाद गांव में टीम भेजकर उपचार कराया गया था। निरीक्षण के दौरान गांव में गंदगी मिलने के साथ लार्वा मिला था। ब्लाक प्रशासन को गांव में नियमित रुप से फॉगिंग कराने को कहा था। जो भी मरीज मिल रहे हैं उन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया जा रहा है।
प्रधान ने करवाया साफ-सफाई और फॉगिंग का कार्य
गांव नगला रामा में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए ग्राम प्रधान ने त्वरित कदम उठाए हैं। डेंगू के कई पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा है। प्रधान द्वारा गांव में साफ-सफाई, नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई गई है। ग्राम प्रधान कुमारी रिशु ने बताया कि गांव में बीमारी की रोकथाम के लिए ये प्रयास किए जा रहे हैं ताकि डेंगू के प्रकोप पर नियंत्रण पाया जा सके और लोगों को राहत मिल सके।