शिकोहाबाद। मामला थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक युवती अपनी बहिन के यहां रह रही है। उसका आरोप है कि गांव के समीप मोहल्ले के एक युवक ने उसे बाजार जाते समय गाड़ी में डालने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उन्होंने उससे अभद्रता की और उसे बटेश्वर घुमाने की बात कही। लेकिन युवती उनके साथ नहीं गई और घर लौट आई। जब उसने युवक की हरकत की शिकायत बहिन से की। बहिन उसको लेकर आरोपी युवक के घर पहुंची और उन्होंने उसके माता-पिता से युवक की शिकायत की। आरोप है कि इस पर युवक के अलावा उसकी मां,पिता और भाभी ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौच करके भगा दिया।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक उसे धकी दे रहा है कि अगर तूने शिकायत की तो तेरा घर से निकलना दूभर कर देगा। युवक की धमकी के बाद से पीड़िता और उसकी बहिन काफी डरी हुई है। इसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चौकी प्रभारी से जांच कराई। मामला सही प्रतीत होने पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता की तहरीर पर संजू, दर्शनलाल,संजू की मां और भाभी तथा उसके अन्य साथी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।