समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना उत्तर के ककरऊ गांव के समीप रविवार को सड़क के किनारे एक महिला का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

गांव ककरउ के समीप रविवार को लोगों ने एक महिला का शव पड़ा देखा तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसने महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया,तो शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस अज्ञात के रूप में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई और शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।

पुलिस के अनुसार मृतका की आयु करीब 30 वर्ष बताई गई है। वह ऑरेंज कलर की शर्ट जिस पर नीले रंग के प्रिंट की हुई है। महिला के गले में दुपट्टा का फंदा लगा हुआ था और चेहरे पर चोटों के निशान हैं जिससे प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर शव फेंका है।असालिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगी।

Share.
Exit mobile version