-एसपी सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
समय भास्कर,फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस,एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को बंबा बाईपास रोड नगला मिर्जा चौकी तिराहा के पास सड़क किनारे से दो शातिर चोरों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किए है।जबकि युवक अंधेरे का फायदा उठाकर नगला मिर्जा खाली प्लॉट की तरफ भागने में कामयाब हो गया। पुलिस फरार तीसरे चोर की तलाश करने में जुट गई है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास मौजूद थैलों मे से 30 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मोबाइल फोन की कीमत तकरीबन 7 लख रुपए है।
एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने सीओ सिटी कमलेश कुमार के साथ गुरुवार को प्रेस वार्ता का मामले का खुलासा किया। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के नाम दीपक गुप्ता पुत्र महेश चंद्र निवासी नानक चांद वाली गली थाना दक्षिण एवं रहन पुत्र नौशाद निवासी गली नंबर 5 विजय नगर थाना रामगढ़ एवं फरार युवक अरबाज पुत्र अनोखे पीर निवासी सरदारों वाली गली थाना दक्षिण फिरोजाबाद बताए हैं।पकड़े गए चोरों पर थाना रामगढ़ फिरोजाबाद एवं थाना छत्ता आगरा में मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वालों में थाना रामगढ़ पुलिस व एसओजी एवं सर्विलांस टीम मौजूद रही।